Posts

Showing posts from May, 2020

विश्वशांति के बाधक । Obstructing world peace

मनुष्य को बोलचाल से लेकर सोच, विचार एवं संस्कार की उत्पत्ति ने उसे महान बना दिया, एवं इसी पर सारी दुनिया आधारित है  (इस टॉपिक पर कौन सा धर्म पहले आया में पहले से ही कई विडियो नेट पर पड़ी है)। धर्म ऊँच नीच नहीं सिखाता पर लोगो ने भेदभाव व झगड़े उत्पन्न कर दिये, जो विश्वशांति के मुख्य बाधक हैं। आज करोना महामारी की वजह से सारे रास्ते बन्द कर दिए गए हैं। वही परिस्थिति आ पहुंची है, जैसा कि आदि काल में साधन न होने के कारण एक दूसरे से मिल नहीं सकते थे, एक ही कस्बे के लोग आपस में मिल कर रह सकते हैं, पर अगर अब रास्ते खुलते हैं तो आपस में समानता ढूँढ़ने की आवश्यकता है, विश्वशांति स्थापित करना ही लाभकारी है।